Type Here to Get Search Results !

THE PRONOUN (सर्वनाम)

THE PRONOUN 

Pronoun शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है- Pro+noun. जिसका अर्थ होता है, for a noun, यानी जो शब्द (word) संज्ञा (noun) के लिए या उसके स्थान में प्रयुक्त होते है, वे सर्वनाम (Pronoun) है जैसे:- The leacher is in the class and he is leaching Hindi यहाँ he शब्द teacher के लिए आया है, अतः He सर्वनाम है। 



The teacher is in the class and he is teaching Hindi.


यहाँ वाक्य के प्रारंभ में 'टीचर' शब्द आया है परन्तु दूसरी बार उसके नाम की जगह 'he ' शब्द का प्रयोग किया गया है। यहाँ पर he शब्द सर्वनाम है। सर्वनाम कई प्रकार के होते है। आइये हम इनकी अलग-अलग जानकारी प्राप्त करें। 

Kinds of Pronouns (सर्वनाम के प्रकार)

There are 11 kinds of pronouns in English. They are:-

1. Personal Pronouns      (पुरुषवाचक सर्वनाम)

2. Reflexive Pronouns     (निजतावाचक सर्वनाम )

3. Emphatic Pronouns      ( प्रभाववाचक सर्वनाम ) 

4. Possessive Pronouns    (अधिकारवाचक सर्वनाम )

5. Indefinite Pronouns    ( अनिश्चयवाचक सर्वनाम )

6. Distributive Pronouns  ( विभागवाचक सर्वनाम )

7. Interrogative Pronouns (प्रश्नवाचक सर्वनाम )

8. Demonstrative Pronouns (संकेतवाचक सर्वनाम )

9. Relative Pronouns      (संबंधवाचक सर्वनाम )

10. Reciprocal Pronouns   ( परस्परवाचक सर्वनाम )

11. Exclamatory Pronouns (विस्मयबोधक सर्वनाम )


1.Personal pronouns (पुरुषवाचक सर्वनाम )

इन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम इसलिए कहते है क्योंकि ये पुरुषों के लिए प्रयुक्त होते हैं। वे हैं उत्तम पुरुष, मध्यम पुरुष, अन्य पुरुष ।


(i) प्रथम या उत्तम पुरुष (First person) as:- I, we myself etc.

 

एक उदाहरण देखिये-I shall do all Ican to win a prize in volleyball.


यहाँ 'I' (व्यक्ति है, जो बोल रहा है), Speaker (वक्ता) है। जो Pronoun वक्ता को दर्शाए, वह उत्तम पुरुष है ये शब्द वक्ता के बोधक है।


(ii) You सर्वनाम को पुरुषवचाक मध्यम पुरुष (Second person) कहते हैं क्योंकि वह सुनने वाला है। एक उदाहरण देखिये- Mohn ! Do you know that Sohan is going to Delhe ?


उपरोक्त वाक्य में You मध्यम पुरुष है। मध्यम पुरुष second person pronoun (सर्वनाम) वह है जिससे कहा या बोला जाता है।


You शब्द एक व्यक्ति या एक से अधिक व्यक्तियों का बोध कराता है और ये ऐसे व्यक्ति होते हैं जो प्रथम या उत्तम पुरुष की बातें प्रत्यक्ष रूप से सुन रहे होते (audience) हैं। You का प्रयोग एकवचन और बहुवचन दोनों प्रकार के व्यक्तियों के लिए होता है।


(iii) अन्य पुरुष या (Third person) as:- He, she, they.


इसे अन्य पुरुष या तृतीय पुरुष (Third person) भी कहते हैं। ये ऐसे व्यक्ति होते हैं जिनके विषय में उत्तम व मध् यम पुरुष के द्वारा बातें की जाती है, यानी Persons spoken of second person spken to वक्ता व श्रोता के द्वारा जिसके विषय में बोला या कहा जाय वह अन्य पुरुष (third person) कहलाता है। Third person pronoun (अन्य पुरुष वाचक सर्वनाम) कहलाता है। संक्षेप में वक्ता (speaker) प्रथम पुरुष (Listner) श्रोता द्वितीय पुरुष और अन्य पुरुष (spoken to ) कहलाते हैं।


Forms of Personal Pronouns (पुरुष वाचक सर्वनामों के रूप)

संज्ञा की तरह पुरुषवाचक सर्वनामों के भी विभिन्न रूप होते है और उनके भी लिंग ( gender) वचन ( number) और कारक (case) होते है।


1.First person masculine or feminine (उत्तम पुरुष, पुल्लिंग या स्त्रीलिंग                         

Case (कारक) Singular (एक वचन ) Plural (बहुवचन)
Nominative(कर्ताकारक) I we
Accusative and Dative (कर्मकारक) me us
Genitive (संबंध कारक ) my, mine, Our, Ours

2.The second person Masculine or Feminine (मध्यमपुरुष पुल्लिंग या स्त्रीलिंग)

Case (कारक) Singular Plural
Nominative and Vocative you you
Accusative and Dative you you
Genitive your, yours your, yours

3.The third person of all genders (अन्य पुरुष सभीलिंग)

Case (कारक) Singular Singular Singular Plural
Nominative and Dative He She It They
Accusative Him Her It Them
Genitive His Her, Hers Its Their, Theirs

Note:- (i) ध्यान से देखें- पुरुषवाचक सर्वनामों के Genitive ( संबंधकारक ) के दो रूप हैं। इनमें से my our, your, his, her their को Possessive Adjective (संबंध वाचक विशेषण ) कहते हैं। क्योंकि संज्ञाओं (nouns) के साथ इनका प्रयोग होता है, और ये विशेषण का कार्य करते है, जैसे:-


  • This is my pen. 
  • These are your pens. 
  • That is her pen. 
  • This is his pen.


संबंधकारक विशेषण को Pronomical adjective ( सार्वनामिक विशेषण ) भी कहते हैं, क्योंकि ये Pronouns (सर्वनाम) से बनाये जाते है।


(ii) His शब्द विशेषण और सर्वनाम दोनों रूपों में प्रयुक्त होता है, जैसे:-


  • This is his book (possesive adjective). 
  • This book is his (possesive pronoun).


निम्नलिखित वाक्यों में मोटे शब्द (bold words) संबंधकारक है :-

  • This book is mine. 
  • Those books are yours. 
  • That book is hers. 
  • That idea of yours is excellent.

अन्य पुरुष सर्वनाम के तीन लिंग (genders) है:-

Masculine        :        He

Feminine          :       She

Neuter               :         It


4. 'It ' सर्वनाम का प्रयोग

इस सर्वनाम का प्रयोग निम्नांकित रूपों में होता है :-


(i) बेजान या निर्जीव वस्तुओं के लिए, जैसे:- 

  • Here is your book, take it away. (यह आपकी पुस्तक है, इसे ले जाएँ।)


(ii) जानवरों के लिए, जब यह स्पष्ट न हो कि वह जानवर नर (male) है या मादा (female) है. जैसे:-

  • She loves her cat and cannot do without it. ( वह अपनी बिल्ली से प्यार करती है और उसके बिना रह नहीं सकती है।)


(iii) छोटे बच्चे के लिए:-

  • When I saw the child it was laughing. (जब मैंने बच्चे को देखा वह हँस रहा था। )
  • That baby has wet its bed. (उस बच्चे ने अपना बिस्तर गीला कर दिया है।)


(iv) किसी पहले कहे हुए कथन के बारे में, जैसे:-

  • He is telling what is not true, as he knows it. ( वह जो कह रहा है, वह सच नहीं है, इसे वह जानता है।)
  • He deserved his punishment, as he knew it.


(v) 'To be' क्रिया के पूर्व अस्थाई और क्षणिक (Provisional and temporary ) उद्देश्य (subject) के रूप में, जब वास्तविक (Real) उद्देश्य बाद में आए, जैसे:-

  • It is easy to find fault (to find fault is easy). (दोष निकालना सरल है।)
  • It is not clear that he will help.
  • It is an ill wind that blows nobody good.
  • It is fortunate to get good name and fame (नाम और प्रसिद्धि पाना भाग्य की बात है।)
  • It is certain that you are right.


(vi) बाद में आने वाली संज्ञा या सर्वनाम बदल देने के लिए जैसे:-

  • It was you who began the quarrel. (तुम्हीं ने विवाद प्रारंभ किया था।)
  • It was I who helped Mahesh. (मैं ही था जिसने महेश की मदद की थी। )
  • It was she who gotthe nationalaward. (राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाली यही थी।)
  • It was he who broke the chair. (यही लड़का है जिसने कुर्सी तोड़ी है।)


(vii) अव्यक्त (Impersonal) कर्त्ता के साथ जैसे:-

  • It rains (पानी बरसता है)
  • It snows, (बर्फ गिरती है)
  • It thunders, (बादल गरजता है) 
  • It blows. (हवा बहती


(viii) मौसम, समय, दिन, माह बताने के लिए, जैसे:-

  • It is cloudy, (बदली है) 
  • It is winter, (शीत है) 
  • It is hot day. (गर्मी है) 
  • It is twelve o'clock. (बारह बजे हैं) 
  • It is a quarter to seven (पौने सात बजे है) 
  • It is Sunday today. (आज रविवार है) 
  • It is October. (अक्टूबर का महीना है )

5.Collective noun के साथ pronoun का प्रयोग

जब कोई (Collectivenoun (समूहवाचक संज्ञा) के स्थान पर सर्वनाम (Pronoun)


प्रयुक्त किया जाता है, तो वह एकवचन और नपुंसक (neuter gender) में होगा. यदि समूहवाचक संज्ञा पूरे समूह या समुदायबोधक हो, जैसे:-

  • The fleet will reach its destination within a week.
  • The jury gave its decision.
  • The army showed its matchless courage.


यदि समूहवाचक संज्ञा पूरे समूह के व्यक्तियों का पृथक बोध कराए तो प्रयोग होने वाला सर्वनाम बहुवचन में होगा, जैसे:-

  • The jury were divided in their opinions.
  • The committee decided the matter without leaving their seats.


6. जब दो या दो से अधिक एकवचन संज्ञाएँ 'and' से जुड़ी हों तो उनके लिए प्रयोग किए जाने वाला pronoun (सर्वनाम) बहुवचन में होगा, जैसे:-

  • Raju and Mohit lal work hard, they have earned money.
  • Both Madhu and Anita are tired, they have gone to bed.


जब दो एकवचन संज्ञाये 'and' से जोड़ी जाएँ तथा एक ही व्यक्ति या वस्तु को सूचित करें, तो प्रयुक्त सर्वनाम एकवचन में होगा, जैसे:-

  • The Sarpanch and Secretary is doing his good.


7. जब दो एकवचन संज्ञाएँ 'and' से जोड़ी जाएँ और संज्ञाओं से पहले ' each' या 'every' में से कोई एक शब्द आए तो सर्वनाम एकवचन में होगा, जैसे:-

  • Every boy and every girl was in her seat in the playground.
  • Every soldier and every sailor was in his place.


8. जब दो एकवचन संज्ञाएँ either...or, neithor...nor अथवा Or से जोड़ी जाएँ तो सर्वनाम प्राय: एकवचन में होगा, जैसे:-

  • Shyam or Sohan must lend his hand.
  • Either Sita or Amina forgot to take her umbrella.
  • Neither Akbar nor Muin has got his share.


9. जब एक बहुवचन और एक एकवचन संज्ञा or अथवा nor से जोड़ी जाएँ, तो सर्वनाम बहुवचन में होगा, जैसे:-

  • Either the manager or his assistants failed in their duty.


(Excercise -22)

Point out the pronouns in the following sentences and say for what each stands. (सर्वनाम छांटिए बताइए कि उनमें से प्रत्येक किसके लिए आया है। ) :-


1. There were doors all round the hall, but they were all locked.

2. Ramlal, you are a lucky man.

3. Birds build their nest.

4. If the thiefis caught, he will be punished.

5. Mywife fell down from the bed and broke her leg.

6. Radha was not hurt and she jumped to her feet in a moment.

7. Train upachild in the way he should go.

8. Abhishek is at the head of his class for he studies hard.

9. Isawa lioness, she had a long tail.

10. Mohan bought a book and he put it in the almirah.


(Excercise-23)

Write correct form of pronoun in the following:-

1. We are not so poor as........................ (they, them)

2. Ram and.............................Were present.(I, me)

3. Wait for Sundarlal and...........................(I, me)

4. You know, that well as.......................(I, me)

5. Whom can I trust if not.......................(He, him) 

6. It was ............................who gave you the alarm. (I, me)

7. Ram is as old as......................(I, me)

8. Nobody but.......................was present. (he, him)

9. He and.........................were great friends. (I, me)

10. He is known to my brother and................(I,me)

11. Can you sing as well as...? (they, them)


Answers (Exercise-22)

1. They-doors 2. you- Ramlal, 3. Their-Birds, 4. he-thief 5. her-my wife 6. she- Radha 7. he-child, 8. he-Abhishek, 9. she-lioness 10. he-Mohan-it-book.


(Exercise-23)

1.them, 2.I, 3. me, 4. me, 5.him, 6.I, 7. me, 8. him, 9. I, 10.me, 11.them.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.