Type Here to Get Search Results !

RELATIVE PRONOUN (संबंध वाचक सर्वनाम )

RELATIVE PRONOUN 

Pronouns that refer to some nouns that go before and join two sentences together are called relative pronouns. संबंधवाचक सर्वनाम पहले आई हुई किसी संज्ञा की ओर संकेत करता है, और उससे संबंध स्थापित करता है तथा दोनों वाक्यों को जोड़ता है, ऐसे सर्वनाम निम्नलिखित हैं:- 



who, whom, whose, which, that, what.


निम्नलिखित वाक्यों को देखें:-

  • He is the boy who came to see you. ( यह वही लड़का है जो आपसे मिलने आया था। ).
  • I found my pass book which I had lost. ( मुझे वह पासबुक मिल गई जो मैंनें खो दिया था। ). 
  • This is the book which you lent me. ( यह वही पुस्तक है जिसे आपने उधार दिया था। ).
  • He is the man whom you were talking about. (वह वही व्यक्ति है जिसके संबंध में आप बात कर रहे थे | ).
  • Take back your money that you lent me. (आपने जो राशि मुझे उधार दी थी वह राशि आप ले लें।).
  •  This is the woman whose purse was lost. (यह वही महिला है जिसका पर्स खो गया है। ).

  • These are the boys whose excercises are done well. ( ये वही लड़के हैं जिन्होंने अभ्यास कार्य को अच्छे ढंग से कर लिया है।)
  • These are the players whom all praise. (ये वे ही खिलाड़ी है जिनकी प्रशंसा सभी करते है।)


उपरोक्त वाक्योंको ध्यान से देखें प्रत्येक Relative pronoun जो दो वाक्यों को जोड़कर संयोजक (conjunction) का कार्य कर रहा है व पूर्ववर्ती संज्ञा की ओर संकेत करता है उपरोक्त वाक्यों में boy, pass- book, book, man, money, woman, boys, players antecedents है। antecedent को हिन्दी में पूर्वकालिक या प्राथमिक कह सकते है।


who, which, whom, that, whose relative pronouns हैं, जो पूर्ववर्ती संज्ञाओं से संबद्ध है। Relative pronoun हिन्दी में 'जो', 'जिसने', 'जिसको' का अर्थ देते है।


Forms of relative pronouns (संबंध वाचक सर्वनामों के रूप)

Case Singular and plural
Nominative (कर्ता कारक) who
Accusative (कर्मकारक) whom/who
Genitive (संबंधकारक ) whose

उदाहरण:-

  • This is the girl who works hard. 
  • This is the boy (or girl) whom / who all praise. 
  • This is the boy (or girl) whose work is done well.


(i) एकवचन और बहुवचन में पुल्लिंग और स्त्रीलिंग में Relative pronouns के रूप समान है, एक ही तरह के हैं। 


(ii) संबंधवाचक सर्वनाम that के एकवचन और बहुवचन में तथा कर्ताकारक और कर्मकारक में समान रूप है। संबंध कारक में इसका प्रयोग नहीं होता है। निम्न वाक्यों को देखें-

  • He that is miser is poor. 
  • They that work hard get success. 
  • You may take anything that you like.


(iii) संबंधवाचक सर्वनाम what का प्रयोग केवल एकवचन में होता है, तथा Nominative और Accusative में इसका रूप एक सा होता है। जैसे-

  • What has happened is not clear. 
  • I say what I mean. 
  • Sita failed in what she attempted.


(iv) Who का प्रयोग व्यक्तिओं के लिए होता है; एकवचन या बहुवचन के लिए होता है, एवं which का प्रयोग निर्जीव वस्तुओं और जानवरों के लिए होता है, एकवचन और बहुवचन के लिए होता है। that का प्रयोग व्यक्तियों और वस्तुओं के लिए होता है यह एकवचन या बहुवचन संज्ञा के लिए प्रयुक्त होता है। (इस चैप्टर का एक्सरसाइज अगले चैप्टर के साथ है।)


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.