Type Here to Get Search Results !

ADJECTIVES USED AS NOUNS (विशेषणों का संज्ञाओं के रूप मे प्रयोग)

ADJECTIVES USED AS NOUNS   

1- विशेषण प्राय: संज्ञाओं के रूप में प्रयुक्त होते हैं,-


(a) व्यक्तियों के वर्ग (class) को प्रकट करने के लिए, जैसे:-


(i) The rich ( = rich people ) should help the poor (= poor people). 

(ii) The wicked (= wicked people) are demons while the righteous (= righteous people) are gods. (दुष्ट लोग राक्षस हैं। जबकि सज्जन सत्यनिष्ठ लोग देवता है।)

(iii) The careful (= careful people) are always wide awake of dangers. (सावधान लोग खतरों से सचेत रहते हैं) 



(b) भाववाचक गुण (abstract quality) प्रकट करने वाली एक वचन संज्ञाओं के रूप में, जैसे :-


 (i) The future (= futurity) is not obvious to anyone. (पारलौकिक जीवन के सम्बन्ध में कोई नहीं जानता है।). 

(ii) Everyone is a lover of the beautiful (= beauty in general) (हर व्यक्ति सौन्दर्य का प्रेमी है। ).


(c) कुछ विशेषण संज्ञाएँ बनकर एक वचन और बहुवचन में प्रयोग होते हैं:-


(i) वे विशेषण जो व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ (proper nouns) से ली गयी है जैसे:- India (noun) से Indian, china (noun) से Chinese, America (noun) से American (Adj) आदि।


(ii) जब Proper Adjective का प्रयोग किसी भाषा (Language) के लिये किया जाता है तो उस भाषा के पूर्व ( before ) कोई Article (a, an, the ) नहीं लगाया जाता है और न संज्ञा को ही लिखा जाता है। जैसे:-


(1) He speaks English, but not Hindi. 

(2)The grammar of Sanskrit is more scientific than that of English (अंग्रेजी की तुलना में संस्कृत का व्याकरण अधिक वैज्ञानिक है।). 


(iii) व्यक्तियों को इंगित करने वाले कुछ विशेषण जैसे:- Juniors, seniors, inferiors, superiors, nobles, mortals, criminals, elders, minors, savages.


(iv) वस्तुओं की ओर संकेत देने वाले कुछ विशेषण जिनकी संख्या अपेक्षाकृत कम है जैसे:- Valuables, solids, liquids, totals, secrets, belongings, bygones, betters, equals, (कुछ विशेषणों का संज्ञाओं के रूप में प्रयोग केवल बहुवचन में होता है, जैसे:- sweets, bitters, eatables.)


(v) कुछ निश्चित वाक्यांशों (certain phrases) में, जैसे:- at present, in general, in future, in secret, in short, for good, at best, through thick and thin, for better, for worse, in black and white (लिखित में), right or wrong ( सही या गलत ), from bad to worse ( बद से बदतर ), the long and short (सब आवश्यक बातें जो कहनी हैं.)


कुछ वाक्य देखें:- 

  • In short, I can tell you everything. (संक्षेप में, मैं आपसे सब कुछ कह सकता हूँ।)
  • I shall stand by you through thick and thin .(मैं आपकी सभी परिस्थितियों में सहायता करूँगा।)
  • At present, he is well and good. (वर्तमान में वह वैसा है जैसा हम चाहते हैं यानी वह बहुत ठीक है।)
  • He has left his village for good .(उसने अपना गाँव अपने हित में छोड़ दिया है।) 
  • He wants everything in black and white .(वह हर बात लिखित में चाहता है।)
  • If you don't mend your ways, you shall go from bad to worse .(यदि आप अपने तौर तरीके नहीं सुधारते हैं, तो आपकी हालत बद से बदतर हो जायेगी। ) 
  • Before long, you will get a lucrative job .(आपको जल्दी ही लाभकारी कार्य मिल जायेगा। )
  • At best, he is a saint. (सर्वोत्तम रूप में वह संत है।)


2- Nouns used as Adjectives (संज्ञाओं का विशेषणों के रूप में प्रयोग):- 


अंग्रेजी में संज्ञाओं का विशेषण के रूप में प्रयोग आम बात है। जैसे:- 

  • saw a cottage cow. 
  • Boys are playing cricket game. 
  • He prefers to help the male pilgrims .( वह पुरुष तीर्थ यात्रियों की मदद करना अधिक पसन्द करता है।)
  •  You should take partin children's games. (आपको बच्चों के खेल में भाग लेना चाहिये।).

उक्त वाक्यों में मोटे शब्द संज्ञाएँ है, लेकिन यहाँ विशेषण का कार्य कर रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.